NEET/JEE 2020 Students not to get affected by Corona Virus! Here is solution

प्रिय मित्रों

इस देश में ही नहीं, पूरे विश्व मे कोरोनावायरस की महामारी सामने आ रही है, इस महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार को कुछ कठिन कदम उठाने पड़े हैं ।  जिसके तहत स्कूलों, कॉलेजों, शिक्षण संस्थानों,  थिएटर और मॉल इत्यादि को बंद कर दिया गया है।

कोरोना वाइरस से डरना नहीं है आपको, यह कोई जानलेवा नहीं है । परंतु यह फैलता बहुत जल्दी और सुगमता से है । जिसे वाइरस है उसके छूने से, उसके छींकने से लोगों पर इस वाइरस का असर हो जाता है । दूसरे यह जिस भी सतह , प्लास्टिक या धातु की, पर गिरता है वहाँ पर 48 घंटों तक रह सकता है । यदि उसके जबे के बाद उस सतह की धुलाई नहीं ऊई और किसी ने उस सतह पर हाथ दिया, उसे हो जाता है । इसलिए आप अपने आपको दूसरों के छूने से बचें । यदि किसी को हटा भी हैं तो वह अपने आपको सबसे दूर रखे और मार 14 दिनों में इस वाइरस का असर समाप्त हो जाता है ।

स्सभी कॉलेज,स्कूल और शिक्षण संस्थानों और बाज़ारों को बंद करने का कारण भी है ।  इसका सबसे बड़ा कारण यह था भारत में अभी भी सामाजिक सोच इतनी विकसित नहीं या यूं कहें कि व्यक्तिगत स्वार्थ और समाज के प्रति सोच कम है. इसीलिए आप ध्यान दीजिएगा सरकार ने एक निर्देश नहीं दिया अपितु नियम बना करके मॉल थिएटर स्कूल कॉलेज को बंद किया।  वर्ष का यह समय, फरवरी और मार्च का महिना विद्यार्थियों  के लिए बड़ा महत्वपूर्ण होता है उनके इस वर्ष की परीक्षाएं और उसके बाद कुछ परीक्षाएं को उन्हे आगे के संस्थानों मे प्रवेश दिलवाने के लिए महत्वपूर्ण हैं । यह सभी परीक्षाएँ लगभग मई महीने तक चलेंगी ।

चिकित्सा के क्षेत्र में जाने वाले विद्यार्थियों के लिए नीट की परीक्षा अपने निर्धारित समय पर, मई के प्रथम सप्ताह में होने की संभावना है और इसी प्रकार इंजीनियरिंग में जाने वाले विद्यार्थियों के लिए उनकी प्रवेश परीक्षा जी भी अप्रैल महीने में निर्धारित समय पर होने की संभावना है ।

जो विद्यार्थी इन महत्वपूर्ण महीनों में कोरोना वायरस के कारण बंद हुए शिक्षण संस्थानों के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे या उन्हें अलग प्रकार के कुछ संशय इत्यादि है, उनके लिए मेरी अपनी तरफ से अपने वेब पोर्टल, या लाइव क्लासेज अथवा यूट्यूब के विडियो के माध्यम से मैं उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर हूँ ।

जिस किसी भी विद्यार्थी को गणित अथवा भौतिक शास्त्र में किसी भी प्रकार के कुछ संशय हों,   किसी प्रश्न पर अटकते हों, तो वह ईमेल आईडी के ऊपर जो यूट्यूब पर आएगा उसके नीचे आप अपनी समस्याएं उनके विषय में डिटेल दे सकते हैं यदि आवश्यकता होगी तो मैं आपके लिए कुछ ऑनलाइन कक्षाएं कर दूंगा कुछ आपको लिखित रूप में कुछ फॉर्मूले या कुछ किताब या किसी प्रश्नों का हल चाहिए आपको प्रश्नों का हल भी मैं ईमेल के द्वारा अथवा यूट्यूब की लाइव क्लास में देने का प्रयास करूंगा ।

मेरा कहना मात्र इतना है कि जिसने मेहनत करी है, अपनी प्रवेश में परीक्षा में इस कोरोना वायरस में आए संक्रमण के कारण उनकी हानी न हो ।  आप जानते हैं कि इस संक्रमण के कारण ही स्कूल कॉलेज शिक्षण संस्था बंद कर दी गई है इसलिए मेरी तरफ से जब भी मेरी आवश्यकता हो मैं आपके लिए प्रस्तुत हूँ । मैं गणित और भौतिक शास्त्र के विषय में आपकी मदद कर सकता हूं जितनी संभव में मदद होगी वह मैं आपको करने के लिए सामने हूं मेरा ईमेल आईडी मेरा संपर्क सूत्र और मेरे यूट्यूब के चैनल आपके समक्ष हैं आप कहीं से भी मुझे संपर्क कर सकते हैं जितने विस्तार में आप अपनी समस्याएं बताएंगे उतने ही बेहतर तरीके से आपकी समस्या का समाधान या आपकी मदद करने में तत्पर रहूँगा ।

संपर्क सूत्र :      adarshcorona@gmail.com      adarshhsa@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *